CM योगी के हेलीकॉप्टर में बैठकर बच्चों ने व्यक्त की खुशी, एक स्वर में सब बोले- थैंक्स अंकल

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 05:21 PM (IST)

गोरखपुर: रविवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अनोखा अंदाज देखने को मिला। दरअसल, यहां पिपराइच चीनी मिल का निरीक्षण करने के बाद हेलीपैड पर मुख्यमंत्री ने बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने छोटे-छोटे बच्चों को अपने हेलीकॉप्टर में बैठाया। हेलीकॉप्टर में बैठकर बच्चे बहुत ही खुश हुए। इसके लिए बच्चों ने मुख्यमंत्री को 'थैंक्स अंकल' कहा। वहीं अब इस दृश्य की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

सीएम योगी ने कहा कि पिपराइच में पिछले 20 वर्षों से चीनी मिलें बंद पड़ी थीं। नई चीनी मिल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगी। इससे 27 मेगावाट बिजली उत्पादन भी हो सकेगा और डिस्टलरी का भी संचालन होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित मुंडेरवा चीनी मिल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस चीनी मिल में मार्च से गन्ने की पेराई शुरू हो जाएगी। मिल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी ही करेंगे। उन्होंने चीनी मिल के अधिकारियों को मिल निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static