प्रियंका गांधी बोलीं- पुलवामा हमले में शहीद हुए अजीत की बेटी को डॉक्टर बनाने में करेंगे मदद

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 04:44 PM (IST)

लखनऊः पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों से बात कर उन्हें पार्टी की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रियंका गांधी ने उन्नाव के शहीद जवान अजीत के परिजनों से शनिवार रात को फोन के जरिए बात की। प्रियंका ने शहीद के पिता प्यारे लाल से कहा कि उनकी पौत्री को डॉक्टर बनाने के लिए पार्टी वित्तीय मदद देगी। इस दौरान उन्नाव से कांग्रेस की पूर्व सांसद अनु टंडन भी शहीद के घर पर मौजूद थीं। अनु टंडन ने बताया कि प्रियंका ने शहीद की बेटी से बहादुर बनने के लिए कहा।

इससे पहले उन्होंने चंदौली के शहीद जवान अवधेश कुमार यादव के परिजनों से से भी बात की थी। प्रियंका ने शहीद के परिजनों से कहा कि जब भी उन्हें जरूरत होगी तो पार्टी की ओर से सभी संभव मदद दी जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static