चीन ने माउंट एवरेस्ट कोर जोन में आम यात्रियों पर लगाया बैन

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 04:29 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने दुनिया के सबसे ज्यादा संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र में से एक तिब्बत के ‘‘माउंट एवरेस्ट नेशनल नेचर’’ अभयारण्य के कोर जोन में उन लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी, जिनके पास पर्वतारोहण की अनुमति नहीं है। इस कदम का लक्ष्य दुनिया की सबसे ऊंचे चोटी को संरक्षित करना है।

इस कदम का असर उन पर्वतारोहियों पर नहीं होगा जिनके पास पर्वतारोहण की अनुमति होगी और न ही इससे पर्वतारोहण गतिविधियां प्रभावित होगी। इस अभयारण्य की स्थापना 1988 में हुई थी। हाल ही में एक रिपोर्ट वायरल हुई थी जिसमें दावा किया गया था कि भारी प्रदूषण की वजह से कूमोलांगमा आधार शिविर को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इसका खंडन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News