चालू वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक दिसंबर में पहली बार बना डॉलर का शुद्ध खरीदार

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 02:03 PM (IST)

 

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक चालू वित्त वर्ष में पहली बार दिसंबर, 2018 में डॉलर का शुद्ध खरीदार रहा। ताजा आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में केंद्रीय बैंक ने शुद्ध रूप से हाजिर बाजार से 60.7 करोड़ मूल्य के डॉलर की लिवाली की। समीक्षाधीन महीने में रिजर्व बैंक ने 83.7 करोड़ डॉलर खरीदे और 23 करोड़ डॉलर की बिकवाली की। उसकी शुद्ध खरीद 60.7 करोड़ डॉलर रही।

दिसंबर, 2017 में रिजर्व बैंक ने शुद्ध रूप से 5.64 अरब डॉलर की लिवाली की थी। उस समय केंद्रीय बैंक ने 6 अरब डॉलर की लिवाली की और 36.1 करोड़ डॉलर की बिकवाली की थी। अप्रैल-नवंबर, 2018 के दौरान केंद्रीय बैंक ने हाजिर बाजार में शुद्ध रूप से 26.51 अरब डॉलर बेचे वहीं वर्ष 2017 की समान अवधि में केंद्रीय बैंक ने 18.01 अरब डॉलर की लिवाली की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News