व्रत और त्योहारः 17 फरवरी से 23 फरवरी, 2019 तक

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 10:40 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी फाल्गुन प्रविष्टे 5, माघ शुक्ल तिथि द्वादशी, पर्ता तिथि त्रयोदशी, रविवार, विक्रमी संवत 2075, राष्ट्रीय शक संवत 1940, दिनांक 28 (माघ) को होकर समाप्ति विक्रमी फाल्गुन प्रविष्टे 11, फाल्गुन कृष्ण तिथि चतुर्थी, पर्ता तिथि पंचमी (तिथि पंचमी का क्षय), शनिवार को होगी।
PunjabKesari, kundli tv, sat narayan vrat
पर्व, दिवस तथा त्योहार : 17 फरवरी प्रदोष व्रत, मेला जैसलमेर प्रारंभ, 18 फरवरी वसंत ऋतु प्रारंभ, रफी अहमद किदवई जन्मदिन, मेला जयंती देवी (निकट चंडीगढ़) प्रारंभ, 19 फरवरी माघ पूर्णिमा, माघ स्नान समाप्त, श्री सत्य नारायण व्रत, श्री ललिता जयंती, श्री गुरु रविदास जयंती,अद्र्ध कुंभी श्री प्रयाग राज की अंतिम स्नान तिथि, श्री गोपाल कृष्ण गोखले एवं आचार्य नरेंद्र देव की पुण्य तिथि, 20 फरवरी फाल्गुन कृष्ण पक्षारंभ, राष्ट्रीय शक फाल्गुन मासारंभ, 22 फरवरी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्य तिथि।
PunjabKesari, kundli tv lord ganesha image
अचानक घर में बच्चा लगाने लगे झाड़ू तो होगा ऐसा (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News