इस वजह से शनिदेव को भी भोगना पड़ा दंड

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 05:31 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
शनिदेव को एक क्रूर ग्रह के रूप में जाना जाता है। ऐसा माना गया है कि इनकी दृष्टि विनाशकारी है। लेकिन शास्त्रों में शनि को न्याय प्रिय देवता बताया गया है। मान्‍यता है कि शन‍िदेव किसी भी तरह के अन्‍याय या गलत बात को बर्दाश्‍त नहीं करते और ऐसा करने वाले को उनके गुस्‍से का श‍िकार होना पड़ता है। लेकिन क्या किसी को ये पता है कि शनिदेव को खुद भी एक बार हनुमान जी के क्रोध का सामना करना पड़ा था। अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी ही कथा के बारे में-
PunjabKesari
आनंद रामायण में शनिदेव के घमंड के बारे में एक प्रसंग आता है कि बहुत समय पहले शनिदेव ने लंबे समय तक भगवान शिव की तपस्या की और उनके तप से खुश होकर भगवान शिव ने उन्हें वर मांगने को कहा। शनिदेव बोले, "हे भोलेनाथ इस सृष्टि में कर्म के आधार पर दंड देने की व्यवस्था नहीं है। इसके कारण मनुष्य ही नहीं, बल्कि देवता तक भी अपनी मनमानी करते हैं। अतः मुझे ऐसी शक्ति प्रदान करें ताकि में लोगों को दंड दे सकूं।" भगवान ने भी शनिदेव के इसका वर शनिदेव को दे दिया और उन्हें दंडाधिकारी नियुक्त कर दिया। वरदान पाकर शनिदेव घूम-घूम कर ईमानदारी से कर्म के आधार पर लोगों को दंडित करने लगे। वह अच्छे कर्म पर अच्छा और बुरे कर्मों पर बुरे कर्म पर बुरा परिणाम देते। कुछ समय बाद शनि को अपनी इस बात को लेकर अहंकार हो गया और वे खुद को शक्तिशाली समझने लगे।
PunjabKesari
एक बार वानर सेना की सहायता से सेतु बांध बनाया और उसकी जिम्मेदारी उन्होंने हनुमानजी को सौंपी। शनिदेव जब भ्रमण के लिए निकले तो सेतु के पास ही हनुमान जी को ध्यानमग्न देखा। तब शनि ने हनुमान का ध्यान भंग करने की कोशिश की तो हनुमान को कोई फर्क नहीं पड़ा इस बात से शनिदेव को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने हनुमान जी को चुनौती दे दी। इस बात को सुनकर हनुमान जी को बहुत क्रोध आया और उन्होंने शनि को अपनी पूंछ में लपेटकर पत्थर पर पटकना शुरू कर दिया, जिससे शनिदेव लहूलुहान हो गए। जब शनि को इस बात का एहसास हुआ कि उन्होंने हनुमानजी को को चुनौती देकर बहुत बड़ी गलती की तो उन्होंने हनुमान जी से माफी मांगी तभी बजरंगबली ने उन्हें छोड़ा। कुछ समय बाद हनुमान जी ने देखा कि शनिदेव के अंग-अंग में दर्द हो रहा है तो उनको शनि पर दया आई और उन्होंने तेल देते हुए कहा कि इस तेल को लगाने से तुम्हारी पीड़ा दूर हो जाएगी और तभी से शनिदेव को तेल भी अर्पित किया जाने लगा।
PunjabKesari
अचानक घर में बच्चा लगाने लगे झाड़ू तो होगा ऐसा (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News