जबलपुर में MP कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

2/16/2019 4:01:34 PM

भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को जबलपुर में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक शुरू होने से पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसके बाद विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा हुई। जबलपुर से संबंधित कई प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 'सरकार कृषि क्षेत्र को लेकर गंभीर है। इसलिए कर्ज माफ करने के लिए जय किसान ऋण मुक्ति योजना शुरू की।'

PunjabKesari


निवेश नीति के तहत 19 फरवरी को होगी बैठक
सीएम ने कहा कि 'कृषि क्षेत्र को लेकर सरकार एक दीर्घकालिक योजना बना रही है। इसके लिए सभी जिलों की समीक्षा की जाएगी। प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए उन्होंने रोडमैप दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी निवेश नीति के तहत 19 फरवरी को भोपाल में बैठक बुलाई है। इस बैठक में चर्चा की जाएगी कि कैसे प्रदेश में निवेश को बढ़ाया जाए। इसके अलावा प्रदेश को आईटी और फार्मा का हब बनाने की भी उन्होंने बात कही।'

PunjabKesari

 

जबलपुर से जुड़े इन प्रस्तावों को मंजूरी

  • भिटौली गांव में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जाएगी।
  • जबलपुर के जिला अस्पताल को 50 करोड़ की लागत से 500 बेड वाले हॉस्पिटल के रुप में उन्नयन किया जाएगा।
  • मोतीनाला प्रसूति गृह का 30 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल में उन्नयन किया जाएगा।
  • नर्मदा नदी पर ग्वारीघाट से मंगेरी तक केबल स्टे ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
  • घमापुर स्थित रामलीला मैदान के समीप अनूसूचित जाति बाहुल्‍य क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्‍त सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा।
  • शहपुरा में नवीन शासकीय महाविद्यालय खोला जाएगा।
  • विजय नगर, जबलपुर में नवीन महाविद्यालय खोला जाएगा।
  • चरगवां में नवीन शासकीय महाविद्यालय खोला जाएगा।
  • अदालत के लिए 3 दिसंबर को एडवोकेट डे मनाया जाएगा।
  • जबलपूर को बेहतर बनाया जाएगा।
  • विधान परिषद के लिए जल्द काम प्रारंभ होगा।
  • जबलपूर संभाग की 29 गौशाला के लिए जमीन स्वीकृत।
     

     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News