शिवराज बोले, 'देश का खून खौल रहा है, पाकिस्तान को यह हरकत बहुत महंगी पड़ेगी'

2/16/2019 3:35:05 PM

भोपाल: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में आक्रोश है। इस हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन का हाथ होना बताया जा रहा है। हमले को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कायराना करार दिया है। उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान को यह हरकत बहुंत महंगी पड़ेगी। देश का खून खोल रहा है'। उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री ने भी साफ कर दिया है कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। दुनिया भर में हमले की निंदा हो रही है'

PunjabKesari

पूर्व सीएम चौहान ने कहा कि 'हमरे जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। वीर जवान जिन्होंने अपना बलिदान दिया, उनके चरणों को प्रणाम। लेकिन पाकिस्तान को ये हरकत बहुत महंगी पड़ेगी। प्रधानमंत्री ने भी साफ कर दिया है जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।'

PunjabKesari
 

पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी हमले की कीमत-शिवराज
शिवराज ने कहा कि, 'यह बड़ी गलती की है पाकिस्तान ने, जिसकी कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी। आतंकवादियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। आतंक का खात्मा करके ही चैन की सांस लेंगे। यह सरकार का भी संकल्प है और देश का भी संकल्प है। मैं जवानों के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। आज शाम 6 बजे भोपाल के रोशनपुरा चौक पर हम सब एक जुट होकर शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News