SIU ने घर पर दबिश देकर दबोचे नानी-दोहता, करते थे नशे का काला कारोबार

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 02:48 PM (IST)

मंडी(नीरज): प्रदेश में नशे का काला कारोबार इस कदर बढ़ता जा रहा है कि उम्रदराज लोग भी इस कारोबार को करने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के रमेहड़ा गांव में सामने आया है। मंडी जिला पुलिस की एसआईयू ने यहां एक घर पर दबिश देकर नानी और दोहते को स्मैक, नकदी और नशे के अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार शाम स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम, प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में भांबला के पास गश्त पर थी। टीम को सूचना मिली कि यहां पर एक बुजुर्ग महिला और उसका पोता नशे के काले कारोबार में हैं।

इसी आधार पर टीम ने रमेहड़ा गांव स्थित उक्त महिला के घर पर दबिश दी। महिला के एक कमरे से 2.72 ग्राम स्मैक, 57 हजार 100 रुपए नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और स्मैक पीने के लिए प्रयोग किया जाने वाला फॉयल पेपर का एक बड़ा रोल बरामद किया गया। इन सभी को कब्जे में लेकर और महिला व उसके दोहते को हिरासत में लेने के बाद सरकाघाट पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि यह दोनों लंबे समय से स्मैक बेचने का काला कारोबार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News