पुलवामा आतंकी हमले के बाद लोगों ने ढालपुर में फूंका पाक PM इमरान खान का पुतला(Video)

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 03:11 PM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर) : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर पूरे देश में रोष है। जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुए रैलियां निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को कुल्लू घाटी के भी सभी बाजार बंद रहे। इस दौरान कुल्लू मुख्यालय ढालपुर में कुल्लू व्यापार मंडल और अन्य संगठनों ने मिलकर रोष रैली निकाली और पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
PunjabKesari
 

गुरुवार को पुलवामा में जम्मू से कश्मीर जा रहे सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। इस हमले में 49 जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई जवान गंभीर रूप से जख्मी हैं। इस घटना के बाद से जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ पूरे देश में रोष की लहर है और सभी पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News