पुलवामा आतंकी हमले के बाद नूरपूर में उबला पूर्व सैनिक का गुस्सा

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 02:26 PM (IST)

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश में पुलवामा, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए नूरपूर के पूर्व सैनिक लीग ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। वहीं आतंकी घटना से आक्रोशित पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर कैप्टन हरी सिंह महासचिव ने शहीदों के नमन व श्रद्धांजलि देते हुए शहीदों के परिवारों को सहानुभूति जताई है। उन्होंने कहाकि हम पाकिस्तान को माफ करते आ रहे है। यह बहुत दुख की बात है। उन्होंने कहाकि हम एक सर्जिकल स्ट्राइक करके चुप करके बैठ गए जबकि यह कार्रवाई हमें बीच बीच में जारी रखनी चाहिए थी। तब शायद यह इतना बड़ा हादसा न होता।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि हमें इस बात का बहुत अफसोस है कि हमारे जवान निहत्थे मारे गए, काश कि इनके हाथों में बदूंके होती, दुश्मन रण मैदान में सामने होता तो वीर जवान अपना शोर्य जरूर दिखाते। लगता है इस जन सैलाब के बाद इन नेताओं के वादे फिर झूठे न पड़ जाएं क्योंकि इनको देश की चिंता नहीं है जितनी कि 2019 के आने वाले चुनावों की है। आज जो संवेदनाएं, सांत्वनाएं व आक्रोश नेताओं द्वारा दिखाया जा रहा है इसस हमारे शहीद जवानों की आत्माओं का शांति नहीं मिलेगी। उनको केवल बदला चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से इसका मुंहतोड़ जवाब देने की मांग उठाई। पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, वीर शहीदों का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान, जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीदों का नाम रहेगा आदि नारे लगाए।

 

तस्वीरः श्रद्धांजलि देते हुए कैप्टन जीत शर्मा, कैप्टन हरी सिंह, कैप्टन बलविंद्र सिंह,कैप्टन प्रीतम सिंह, सूबेदार प्रेम सिंह, ह. करतार सिंह, कुलदीप सिंह,फकीर सिंह, नायक देवराज, ना. सूबेदार उत्तम सिंह, बी.एस.एफ. किशोरी लाल, सी.आर.पी.एफ. इत्यादि।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News