संपत्ति वर्गीकरण रिपोर्ट का खुलासा करने पर यस बैंक के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 12:18 PM (IST)

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ने संपत्ति वर्गीकरण और प्रावधान में कोई खामी नहीं पाये जाने की रिपोर्ट (निल डायवर्जेन्स) के खुलासे को लेकर यस बैंक को गोयपनीयता उपबंध के तहत नियामकीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। यस बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यस बैंक ने इस सप्ताह एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि आरबीआई ने उसके 2017-18 के संपत्ति वर्गीकरण और प्रावधान में कोई खामी नहीं पायी है।

शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में यस बैंक ने कहा कि उसे आरबीआई से पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि जोखिम आकलन रिपोर्ट को गोपनीय चिन्हित किया गया था और यह उम्मीद की गयी थी कि बैंक रिपोर्ट के किसी भी हिस्से का खुलासा नहीं करेगा। यस बैंक के अनुसार इसीलिए प्रेस विज्ञप्ति गोपनीयता और नियामकीय दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है। ‘निल डायवर्जेन्स’ कोई उपलब्धि नहीं है बल्कि केवल संपत्ति पहचान और संपत्ति वर्गीकरण नियमों के अनुपालन से संबंधित है।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News