पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में बंगाणा बाजार बंद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंजा ऊना

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 11:43 AM (IST)

ऊना(अमित) :जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों पर पूरा देश नम हो गया है। आतंकी हमले के बाद पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट होकर लड़के लिए तैयार है। ऊना के बंगाणा में भी व्यापारियों ने दुकाने बंद कर आतंकी हमले पर अपना विरोध जताया। वहीं शहीद जवानों के सम्मान में मौन रखा तथा मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। व्यापारियों ने बाजार बंद करने के साथ ही बंगाणा के मुख्य चौंक पर इकट्ठे होकर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई ताकि भविष्य में ऐसे हमलों पर रोक लगाई जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News