मौसम ने बदला मिजाज, लाहौल-स्पीति सहित 4 जिलों में भारी बर्फबारी

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 09:52 PM (IST)

शिमला: प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। शुक्रवार को प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले व मैदानी इलाकों में बारिश का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चम्बा और कुल्लू जिलों में भारी हिमपात हुआ है, वहीं मनाली सहित अन्य मध्यम तथा मैदान क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा। राजधानी शिमला में भी मौसम खराब रहा और दिनभर बारिश का क्रम रुक-रुक कर जारी रहा। यही नहीं, कुफरी में हल्की बर्फबारी और शहर में बारिश के चलते अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

दिन के तापमान में 5 से 6 डिग्री का अंतर

मौसम विभाग के अनुसार दिन के तापमान में सीधे 5 से 6 डिग्री का अंतर आया। शिमला का दिन का तापमान 7.6 डिग्री सैल्सियस पहुंच गया है। मौसम विभाग शिमला केंद्र के निदेशक मनमोहन शर्मा ने बताया कि  मौसम में बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आया है और एक हफ्ते तक बारिश-बर्फबारी से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने 19 फरवरी को मैदानी व मध्यवर्ती क्षेत्रों में गरज के साथ व्यापक ओलावृष्टि की आशंका जताई है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 21 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान जहां मैदानों में बारिश होगी, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात होने का अनुमान है।

लाहौल-स्पीति के कोठी में सर्वाधिक हिमपात

पिछले 24 घंटों के दौरान लाहौल-स्पीति के कोठी में सर्वाधिक 62 सैंटीमीटर हिमपात हुआ है। इसके अतिरिक्त केलांग में 25, खदराला में 24, डल्हौजी में 19, कल्पा में 14, मनाली में 6 और पूह में 3 सैंटीमीटर हिमपात हुआ है। लगातार हो रही बर्फबारी से इन इलाकों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाहौल-स्पीति, कुल्लू और डल्हौजी सहित अन्य इलाकों में 301 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। अकेले कुल्लू सर्कल में 156 सड़कें बंद हैं जबकि डल्हौजी में 89 सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह ठप्प है।

तापमान पर एक नजर

सुंदरनगर में आज अधिकतम तापमान 13, भुंतर में 10.2, कल्पा में 3, धर्मशाला में 10.2, ऊना में 18.6, नाहन में 17.8, केलांग में 1, पालमपुर में 14.5, सोलन में 13, मनाली में 3.4, कांगड़ा में 12.7, मंडी में 13.1, बिलासपुर में 12.6, हमीरपुर में 12.5, चम्बा में 8.8, डल्हौजी में 2.8 और कुफरी में 1.4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह किन्नौर के कल्पा में -3, मनाली में -1.4, कुफरी व डल्हौजी में -0.5, धर्मशाला में 2.6, शिमला में 3.7 और मंडी में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News