फर्जी डिग्री मामला : आरोपी के घर पर पुलिस की दबिश, प्रिंटर-लैपटॉप बरामद

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 09:43 PM (IST)

शिमला: प्रदेश विश्वविद्यालय में हुए फर्जी डिग्री मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने गिरफ्तार किए खेम चंद के घर पर दबिश दी और उसके घर से प्रिंटर और लैपटॉप बरामद किए हैं। पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है, ऐसे में पुलिस को फर्जी डिग्रियां मामले से संबंधित कई पुख्ता सबूत हाथ लग सकते हैं। पुलिस की टीम आरोपी को पकड़कर कुनिहार स्थित उसके घर देवरा ले गई थी तभी आरोपी ने कबूल किया कि उसके घर पर प्रिंटर और लैपटॉप पड़ा है।

10 जनवरी को हुआ था मामले का खुलासा

बता दें कि 10 जनवरी को फर्जी डिग्री मामले का खुलासा हुआ था। इस मामले में 6 के करीब आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। डी.एस.पी. शिमला प्रमोद शुक्ला का कहना है कि मामले को लेकर कार्रवाई जारी है। आगे मामले में कई खुलासे हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News