यहां अधर में लटका द्रुग खड्ड पुल का कार्य

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 05:00 PM (IST)

थुरल : खुंडियां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बडोगलाहड़ के साथ लगती द्रुग खड्ड पर वारी-महादेव के बीच लंबे समय से निर्माणाधीन पुल का कार्य निर्माण अभी तक अधर में लटका हुआ है। चंगर घाटी के लोगों अशोक शर्मा, विपिन कुमार, राजिंद्र शर्मा, कुलदीप शर्मा, रत्नी देवी, निर्मला देवी, चंपा देवी, वीना देवी, फलातो राम व प्रकाश चंद इत्यादि ने बताया कि वारी-महादेव के बीच द्रुग खड्ड पर पिछले लंबे समय से लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल का निर्माण कार्य शुरू कर रखा है लेकिन उक्त पुल के निर्माण कार्य ढील बरती जा रही है।

इससे पुल के बनने से थिल्ल, महादेव, वारी व पीहड़ी गलोटी इत्यादि पंचायतों के हजारों लोगों की सुविधा होगी। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त पुल के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करने के आदेश जारी किए जाएं। इस बारे में लोक निर्माण विभाग खुंडियां के क्षेत्रीय जे.ई. अमन ने माना कि पुल का कार्य पूरा नहीं हुआ है जिसका टैंडर हो चुका है, अधूरा काम जल्दी ही पूरा करवा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News