यहां ढांक से गिर रहे पत्थर बन सकते हैं हादसे का कारण

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 04:38 PM (IST)

थुरल (जम्वाल): खुंडियां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घरना के साथ लगते पलियार चौक पर वर्षाशालिका के पास घरना रोड पर कुछ माह पहले एक बहुत बड़ा ल्हासा गिर गया था, जिसे विभाग ने उठा तो दिया था लेकिन उसका कुछ हिस्सा अभी भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।

क्षेत्र के राजीव कुमार, अजीत सिंह, कश्मीर सिंह, मोहर सिंह, हरजीत सिंह, मधुवाला, अंजना देवी, सुदेश कुमारी, नीलम कुमारी तथा अजीत कुमार इत्यादि ने बताया कि उक्त स्थान पर गिरे हुए बड़े ल्हासे वाली ऊंची ढांक से अभी भी ड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं, जिससे कोई बड़ा हादसा न की संभावना हर पल बनी हुई है।

इलाकावासियों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि ल्हासे के अधूरे कार्य को पूरा किया जाए ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग खुंडियां के क्षेत्रीय जे.ई. विरेंद्र वर्मा ने माना की उक्त प्वाइंट पर ऐसी समस्या है, जिसका शीघ्र सुधार करवा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News