गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 67.27 अंक लुढ़का

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 03:59 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 67.27 अंकों (0.19%) की गिरावट के साथ 35,808.95 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.65 अंक (0.20%) गिरकर 10,724.40 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 36,022.57 का ऊपरी स्तर, जबकि 35,510.97 का निचला स्तर छुआ। जबकि निफ्टी ने 10,785.75 का ऊपरी स्तर तथा 10,620.40 का निचला स्तर छुआ। 

बीएसई पर एनटीपीसी के शेयर में 3.33 फीसदी, पावरग्रिड में 3.12 फीसदी, ओएनजीसी में 2.27 फीसदी, रिलायंस में 1.78 फीसदी और एलऐंडटी में 1.70 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, सन फार्मा के शेयर में 3.97 फीसदी, टाटा स्टील में 3.22 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 2.91 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 2.70 फीसदी और बजाज फाइनैंस में 2.00 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 

एनएसई पर बीपीसीएल के शेयर में 3.83 फीसदी, एनटीपीसी में 3.05 फीसदी, गेल में 2.94 फीसदी, पावरग्रिड में 2.77 फीसदी और इन्फ्राटेल में 2.44 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील में 4.99 फीसदी, डॉ. रेड्डी में 4.17 फीसदी, सन फार्मा में 4.06 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 3.21 फीसदी और टाटा स्टील में 3.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 

रुपया 7 पैसे कमजोरी के साथ 71.23 पर खुला
रुपये शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे कमजोरी के साथ 71.23 के स्तर पर खुला है। कल के कारोबार में भी रुपये में में कमजोरी देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 36 पैसे टूट कर 71.16 के स्तर पर बंद हुआ था।विदेशी पूंजी की सतत निकासी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच बृहस्पतिवार को रुपया 36 पैसे की गिरावट के साथ 71.16 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।  बाजार सूत्रों ने कहा कि बैंकों और आयातकों की भारी डॉलर मांग तथा विदेशों में प्रमुख मु्द्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रुपये की धारणा प्रभावित हुई। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 70.90 पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान रुपया दिन के निम्नतम स्तर 71.18 रुपये तक नीचे चला गया। अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 36 पैसे की गिरावट के साथ 71.16 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

यूएस मार्केट मिलेजुले, डाओ 103 अंक फिसलकर बंद
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी में सुस्त कारोबार हो रहा है। वहीं, रिटेल बिक्री में गिरावट से कल के कारोबार में यूएस मार्केट पर भी दबाव दिखा। कल के कारोबार में यूएस मार्केट दबाव के साथ बंद हुए। डाओ कल 103 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। उम्मीद से कमजोर रिटेल बिक्री के आंकड़े से यूएस मार्केट पर दबाव बना है। रिटेल बिक्री में 2009 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। चार दिनों की तेजी के बाद एसएंडपी 500 भी फिसला है।

बीजिंग में यूएस-चीन ट्रेड वार्ता का आज दूसरा दिन है। ट्रंप ने 2 मार्च की डेडलाइन बढ़ाने के संकेत दिए हैं। उधर कच्चे तेल में मजबूती देखने को मिल रही है और ब्रेंट 64 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। ट्रेड डील पर पॉजिटिव संकेत और सप्लाई घटने से क्रूड मजबूत हुआ है। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 103.91 अंक यानि 0.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 25439.39 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 6.57 अंक यानि 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 7426.95 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 7.30 अंक यानि 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,745.73 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News