MP से हथियारों की दिल्ली में सप्लाई, पुलिस ने बरामद की 107 पिस्टल

2/15/2019 1:21:19 PM

भोपाल: दिल्ली पुलिस ने एक बड़े हथियार सप्लायर का भंडाफोड़ कर, उसके पास से 107 पिस्टल बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपी का नाम रमज़ान है जो यूपी के मथुरा का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान रमज़ान ने बताया  कि, वो हथियार मध्यप्रदेश के सेंधवा जिले के उमरती गांव से अपने एक सहयोगी के साथ लाया है। उसे ये पिस्टल मेरठ के रहने वाले एक शख्स को देनी थीं। 

 

PunjabKesari

 

13 फरवरी को मिली थी सूचना
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक उन्हें 13 फरवरी को सूचना मिली थी कि रमज़ान दिल्ली में किसी को हथियार सप्लाई करने के लिए आने वाला है। पुलिस ने उसे डीएनडी फ्लाईओवर पर ट्रेप लगाकर पकड़ा। मौके से उसके पास से 10 पिस्टल मिले। 


PunjabKesari



निशानदेही पर तुगलकाबाद किले के पास उसकी होंडा सिटी कार से 97 पिस्टल और बरामद हुईं। वो ये पिस्टल मेवात,पश्चिमी उत्तर प्रदेश ,हरियाणा और दिल्ली में कुछ लोगों को सप्लाई करने वाला था। ये सभी हथियार मध्यप्रदेश से ही आते थे और फिर आगे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई होते थे। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क में शामिल दूसरे लोगों का पता लगाने में जुटी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News