गैर-शिक्षक कर्मचारी संघ के चुनाव: 71 नामांकन दाखिल

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 10:47 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) में गैर-शिक्षक कर्मचारी संघ के चुनाव के दृष्टिगत नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कुल 7 पदों के लिए 71 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए 10, उपाध्यक्ष पद के लिए 15, महासचिव पद के लिए 10, संयुक्त सचिव पद के लिए 10, संगठन सचिव पद के लिए 9, प्रैस सचिव पद के लिए 8 और वित्त सचिव पद के लिए 9 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र भरने के लिए बुधवार शाम 4 बजे तक का समय दिया गया था और तय समय सीमा के भीतर प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी राजीव धीमान के पास जमा करवाए। अब 15 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे तक नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और इसी दिन शाम 4 बजे तक प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। 
PunjabKesari

बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद के लिए प्रेम राज शर्मा, कुलदीप कुमार, कुलदीप ठाकुर, महेश कुमार, गीता राम, राम लाल, राजेश ठाकुर, पी.पी. नेगी, ललित कुमार व राजकुमार राणा, उपाध्यक्ष पद के लिए गीता राम, मोहन लाल, राम लाल, ललित कुमार, मुकेश कुमार, पी.पी. नेगी, राजेश ठाकुर, कुलदीप कुमार, कुलदीप ठाकुर, देवराज, विक्रम धवन, जोगेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, संदेश कुमार व हरीश कुमार शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसके अलावा महासचिव पद के लिए महेश कुमार, कुलदीप कुमार, कुलदीप ठाकुर, जोगेंद्र कुमार, देवराज, गीता राम, मोहन लाल, मुकेश कुमार, ललित कुमार व राजेश ठाकुर, संयुक्त सचिव पद के लिए मोहन लाल, हरिकांत, मुकेश कुमार, खुशहाल चंद, सुरेंद्र सिंह वर्मा, संदेश कुमार, राजेंद्र सिंह, मोनिका, जोगेंद्र सिंह व रवि सिंह तथा संगठन सचिव पद के लिए प्रकाश चंद, रवि सिंह, विक्रम धवन, सुनील डोगरा, शशि कुमार, हरिकांत, नीम चंद, खुशहाल चंद व सुरेंद्र सिंह वर्मा ने नामांकन पत्र भरा है।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News