अब NIOS-IGNOU के जरिए पढ़ाई कर पाएंगे धर्मशाला जेल के कैदी

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 10:14 AM (IST)

धर्मशाला (पूजा): जिला कारागार धर्मशाला में बंद कैदी जेल में रह कर ही अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाएंगे। कैदियों की पढ़ाई के लिए धर्मशाला जेल में ही एन.आई.ओ.एस. (नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग) का केंद्र स्थापित किया गया है और जल्द ही जेल प्रशासन द्वारा इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) का भी केंद्र स्थापित किया जाएगा। इन सैंटरों से जहां कैदी अपनी आगे की पढ़ाई कर पाएंगे, वहीं परीक्षाएं भी जेल में ही आयोजित की जाएंगी। जिला कारागार में सजा काट रहे कुछ कैदियों ने जेल प्रशासन के समक्ष पढ़ाई की इच्छा जाहिर की है। इसे लेकर जेल प्रशासन ने एन.आई.ओ.एस. व इग्नू स्टडी सैंटर धर्मशाला से संपर्क किया है। एन.आई.ओ.एस. व इग्रू के तहत 25 से 30 आयु वर्ग के दर्जनों कैदियों ने आवेदन करना भी शुरू कर दिए हैं। 

10वीं व जमा 2 के लिए 35 व स्नातक के लिए 20 कैदियों ने किया आवेदन

जिला कारागार धर्मशाला में सजा काट रहे कैदियों ने एन.आई.ओ.एस. व इग्नू में विभिन्न विषयों के लिए आवेदन किया है। 10वीं व जमा 2 के लिए 35 कैदियों व लगभग 20 कैदियों ने स्नातक की पढ़ाई करने के लिए आवेदन किया है, जिनके आवेदनों को जेल प्रशासन द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। जल्द ही स्वीकृत आवेदनों में से एन.आई.ओ.एस. के तहत दसवीं के लिए 15 कैदी व जमा 2 के 20 कैदी अपनी परीक्षाएं देंगे। इसके अतिरिक्त जेल में 20 कैदी इग्रू के माध्यम से स्नातक की पढ़ाई पूरी करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News