किसानों-मजदूरों की खुशी से देश होगा खुशहाल: हेमामालिनी

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 06:01 PM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश की मथुरा संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और पूर्व फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी ने कहा है कि देश की खुशहाली की राह खेत और खलिहानों से ही गुजरती है। जिले के पेंठा गांव में गुरुवार को किसान मेले और संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुये उन्होंने यह भी कहा कि किसान, मजदूर और गरीबों के खुशहाल होने से ही देश खुशहाल होगा। उन्होंने संगोष्ठी में किसानों से धान की पराली न जलाने का आग्रह भी किया।

सांसद ने कहा कि पराली को जमीन में मिलाकर उसकी उर्वरा शक्ति बढ़ायी जा सकती है। उन्होंने इस अवसर पर पशुपालकों से कहा कि सरकारी योजनाओं से उनकी आमदनी बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। भाजपा सांसद ने किसानों को सलाह दी कि वे कृषि वैज्ञानिकों की सलाह लेकर खेती करें। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. एस.के. मिश्रा ने धान की पराली के प्रबंधन और उसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश व सल्फर आदि की उपयोगिता के बारे में बताया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static