बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 157 और निफ्टी 32 अंक लुढ़ककर बंद

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 03:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः  आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 157.89  अंक यानि 0.44  प्रतिशत गिरकर  35,876.22  पर और निफ्टी 32.20  अंक यानि 0.30  प्रतिशत गिरकर 10,761.45 पर बंद हुआ। पीएसयू बैंक, आईटी और मेटल शेयर बाजार पर आज सबसे ज्यादा दबाव बना रहे हैं। वहीं ऑटो, रियल्टी, फार्मा, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक शेयर बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं।

निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.60 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.72 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.75 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.14 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.14 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.26 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।  फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 59.63 अंक यानि 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 35975 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23.35 अंक यानि 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 10770 के आसपास कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News