वन विभाग ने पकड़ा खैर की लकड़ी से भरा ट्राला, चालक हिरासत में (Video)

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 12:54 PM (IST)

देहरा (गुलशन): देहरा वन विभाग की टीम ने लकड़ी के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कलोहा से अवैध खैर की लकड़ी के 65 मौछे बरामद किए हैं। विभाग ने अवैध लकड़ी ले जाने वाले जीप ट्राला (एच.पी. 36ए-2105) को कब्जे में लेकर इसके चालक निर्मल सिंह निवासी अम्ब को भी हिरासत में लिया है। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रक्कड़ कलोहा के पास बुधवार सुबह  नादौन-अम्ब नैशनल हाईवे पर कलोहा नामक स्थान पर वन अधिकारी अजय कुमार की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने नादौन की तरफ से आ रहे  इस जीप ट्राले को रोककर तलाशी के दौरान अवैध लकड़ी बरामद की।
PunjabKesari

जांच के बाद आरोपी के खिलाफ होगी उचित कार्रवाई

वन विभाग मंडल अधिकारी राजकुमार डोगरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग ने अवैध खैर की लकड़ी ले जाते वाहन को कब्जे में लेकर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले में वन विभाग जांच कर रहा है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News