दुनिया की सबसे बड़ी सेना के लिए चीन का पहला आदेश जारी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 05:17 PM (IST)

बीजिंग: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दुनिया की सबसे बड़ी अपनी सेना में युद्धक तैयारियों में सुधार का ऐलान किया है। आधिकारिक मीडिया में मंगलवार को आई खबरों में कहा गया कि इसका मकसद सशस्त्र बलों की युद्धक तैयारियों में सुधार करना है। हाल के दौर में चीन के सबसे शक्तिशाली नेता के तौर पर देखे जाने वाले शी जिनपिंग सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) सेना और प्रेसीडेंसी के प्रमुख हैं।
PunjabKesari
उन्होंने देश में अपनी तरह का पहला आदेश दिया जिसमें सैन्य प्रशिक्षण के पर्यवेक्षण पर एक परीक्षण विनियमन जारी करने की बात कही गई है। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर में कहा गया कि यह एक मार्च से प्रभावी होगा। इसमें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की युद्ध की तैयारियों में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
PunjabKesari
इसके तहत उन रिवायतों में सुधार के लिअ कदम उठाया जाएगा जिनके वास्तविक युद्ध के दौरान इस्तेमाल का कोई औचित्य नहीं है। यह सैन्य प्रशिक्षण के दौरान कुप्रथाओं और अनुशासन भंग करने वाली परिस्थितियों के पैमानों की पहचान कर उनका विवरण भी देगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News