शेयर बाजारः सेंसेक्स 119 और निफ्टी 54 अंक गिरकर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 04:47 PM (IST)

मुंबईः कारोबार के अंत में सेंसेक्स  119.51  अंक यानि 0.33  प्रतिशत बढ़कर 36,034.11  पर   और निफ्टी 0.51 अंक यानि  54.85 प्रतिशत बढ़कर10,776.55    पर  बंद हुआ। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों के उम्मीद से बेहतर रहने और खुदरा मुद्रास्फीति में नरमी से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक उछल गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 169.36 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 36,322.97 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले पिछले चार कारोबारी दिन में सेंसेक्स 720 अंक गिरा था वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 29.20 अंक बढ़कर 10,860.60 अंक पर पहुंच गया।  

अंतिम घंटे में हुई बिकवाली तेज 
ट्रेडिंग के अंतिम घंटे में बिकवाली तेज होने से शेयर बाजार में गिरावट हुई। बैंक और एनर्जी शेयरों में बड़ी गिरावट आई।  आटो, मेटल शेयर भी दबाव में बंद हुए हैं। निफ्टी में भी 0.35 फीसदी की गिरावट रिकॉर्ड की गई। ओएनजीसी, मारुति, एसबीआई, यस बैंक और एलएंडटी व सनफार्मा जैसे हैवीवेट शेयरों में 3 फीसदी तक गिरावट देखी गई। आयशर मोटर्स 5 फीसदी टूटा है। 

शेयर बाजारों के पास मौजूद अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 466.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 122.64 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।  एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई शुरुआती कारोबार में 1.21 प्रतिशत जबकि कोरिया का कॉस्पी 0.40 प्रतिशत बढ़ा। हांगकांग के हेंगसेंग सूचकांक में भी बढ़त रही वहीं, अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज मंगलावर को 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News