पदभार संभालने से पहले SSP मिश्र ने कुछ इस तरह निभाया बहू का फर्ज

2/13/2019 3:32:05 PM

इंदौर: इंदौर की पहली महिला एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। लेकिन इसके पहले उनके द्वारा जो किया गया, वह चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एसएसपी ने कुर्सी संभालने के पहले एक संस्कारी बहु का फर्ज निभाया और अपनी सास सरला मिश्र के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। 


PunjabKesari

अपराध में लगाम लगाना है उदेश्य
मंगलवार को एसएसपी की कमान संभालने के लिए रुचिवर्धन मिश्र अपने परिवार के साथ आई थीं। उनके साथ उनके उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र, देवर प्रशांत और बेटी नविशा भी साथ थी। दोपहर को उन्होंने इंदौर के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र की जिम्मेदारी ली और दोनों ने ही एक दूसरे के स्वागत भी किया। इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान नई एसएसपी ने कहा कि  'इंदौर में अपराध पर लगाम लगाना मेरा पहला उद्देश्य है वही शहर में बढ़ते यातायात का दबाव को कम करना एवं लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर हर संभव कोशिश की जाएगी'

PunjabKesari
 

वर्ष 2006 की आईपीएस बैच की टॉपर और अचूक निशानेबाज रुचि वर्धन मूल रूप से सतना की रहने वाली हैं। वे होशंगाबाद में एसपी और भोपाल व राजगढ़ में एएसपी रह चुकी हैं। भोपाल की ही सबसे प्रमुख सातवीं बटालियन में कमांडेंट भी रही थीं। उनके पति शशांक मिश्र उज्जैन कलेक्टर हैं। उनकी एक बेटी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News