राशिफल: ग्रहों का राजकुमार बुध, आपकी राशि को देगा खास सौगात

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 09:40 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
 

आज 13 फरवरी, 2019 बुधवार का दिन है और माघ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि। दुर्गाष्टमी व्रत और सूर्य की कुंभ संक्रांति होने से इस दिन का महत्व बढ़ जाता है। प्रात: 8:49 पर सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश कर गए हैं। अब 15 मार्च की प्रात: 5:40 तक ये इसी राशि में रहेंगे। दोपहर 2:13 तक सूर्य की कुंभ संक्रांति का पुण्यकाल रहेगा। हर बिगड़ा काम बनाने वाला सर्वार्थ सिद्धि योग रात 10:27 तक होगा। जिस दिन सूर्य किसी एक राशि से दूसरी राशि में जाते हैं तो उसे सूर्य की संक्रांति कहा जाता है। इस दौरान पुण्यकाल का महत्व बढ़ जाता है। 

PunjabKesariसूर्य की कुंभ संक्रांति के समय गोदावरी नदी में स्नान करके गाय और अन्न के दान की बहुत महिमा है, ऐसा शास्त्र कहते हैं।

PunjabKesari

आज दुर्गाष्टमी व्रत भी है इसलिए कंजक पूजन करना शुभ फलदायक रहेगा। इस उपाय से मां सबसे अधिक प्रसन्न होती हैं।

PunjabKesari

माता के मंदिर में लाल चुनरी एवं नारियल के साथ हलवा और काले चने का भोग चढ़ाएं। 

PunjabKesariसुहागन महिला को श्रृंगार का सामान भेंट करें।

PunjabKesari

हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं।

PunjabKesariशाम को दीपक में 4 लौंग डाल कर एक दीपक मां के मंदिर में रख आएं और दूसरा हनुमान जी के मंदिर में अर्पित करें।

पंडित कमल नंदलाल से आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें-



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News