हरे निशान पर बाजार, सेंसेक्स 183 और निफ्टी 40 अंक उछला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 09:20 AM (IST)

मुंबई:  आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स  183.80 अंक यानि  0.51  प्रतिशत बढ़कर 36,337.42  और निफ्टी 39.15   अंक यानि  0.36  प्रतिशत बढ़कर 10,870.55 खला ।स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार चौथि दिन मंगलवार को भी जारी रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 241 अंक से अधिक टूटा। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बावजूद स्थानीय बाजार में निवेशक वृहद आर्थिक आंकड़ों की घोषणा से पहले कोई जोखिम उठाने से बच रहे थे।

दिन के कारोबार के अंतिम दौर में बिकवाली का जोर शुरू हो गया था जिससे बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। दिसंबर का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) तथा जनवरी का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े आने से पहले निवेशकों ने रीयल एस्टेट, आईटी, रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों तथा बैंक शेयरों में बिकवाली की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News