शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 151 अंक टूटा

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 03:34 PM (IST)

मुंबईः सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसक्स 151.45 अंक गिरकर 36,395.03 और निफ्टी 54.80 अंक टूटकर 10,888.80 पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों के मिले-जुले रुख और घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर बिकवाली के बीच बैंकिंग, वाहनों, बिजली और दवा कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सोमवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 190 अंक से ज्यादा गिर गया। वहीं, निफ्टी 10,900 अंक के नीचे चला गया। अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक मोर्चे पर तनाव की आशंकाओं को लेकर एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 191.15 अंक यानी 0.52 प्रतिशत गिरकर 36,355.33 अंक पर आ गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 424.61 अंक गिरकर बंद हुआ था।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 48.80 अंक यानी 0.54 प्रतिशत गिरकर 10,894.80 अंक पर आ गया। शेयर बाजारों के पास मौजूद अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 960.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) 843.73 करोड़ के शुद्ध लिवाल रहे। एशियाई क्षेत्र में, हांगकांग का हेंगसेंग सूचकांक 0.13 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.83 प्रतिशत बढ़ा जबकि कोरिया का कोस्पी 0.16 प्रतिशत गिरा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक शुक्रवार को 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

टॉप गेनर
आईओसी, टाटा इस्पात, टाटा मोटर्स, सिप्ला, इंडसइंड बैंक

टॉप लूजर
डॉ रेड्डीज़ लैब्स, ओएनजीसी, हिंडाल्को, गेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News