आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक संकेतों और तिमाही परिणाम से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 02:13 PM (IST)

मुंबईः बीते सप्ताह तेजी में रहने वाले घरेलू शेयर बाजार का रुख अगले सप्ताह वैश्विक संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढाव, आर्थिक आंकड़ों और दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणाम से तय होगा। बीते सप्ताह कारोबार के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में रही भारी बिकवाली के बावजूद बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 77.05 अंक की साप्ताहिक बढ़त के साथ 36,546.48 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49.95 अंक की तेजी के साथ 10,943.60 अंक पर पहुंच गया।

हालांकि इस दौरान छोटी और मंझोली कंपनियों पर बिकवाली का दबाव हावी हो गया। बीएसई का मिडकैप 312.57 अंक यानी 2.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,328.81अंक पर और स्मॉलकैप 293.70 अंक यानी 2.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,656.75 अंक पर आ गया। आगामी सप्ताह 12 फरवरी को खुदरा महंगाई दर और औद्योगिक उत्पादन तथा 14 फरवरी को थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी होने हैं। 

इसके अलावा 10 फरवरी को आंध्रा बैंक, आइशर मोटर्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, स्पाइस जेट, 12 फरवरी को कोल इंडिया, बाटा इंडिया, हिंडाल्को, सन फार्मा, करुर वैश्य बैंक, 13 फरवरी को अडानी गैस , रिलायंस कैपिटल तथा 14 फरवरी को ग्लेनमार्क फार्मा, नेस्ले इंडिया, ओएनजीसी और वोल्टास के तिमाही परिणाम होने हैं। निवेशकों की नजर इन कंपनियों के तिमाही परिणाम पर रहेगी। इसके अलावा गत सप्ताह जारी टाटा स्टील के परिणाम का असर भी शेयर बाजार पर दिखेगा। 

वैश्विक स्तर पर अमेरिका-चीन विवाद,चीन की मुद्रास्फीति दर के आंकड़े, अमेरिका की खुदरा बिक्री के आंकड़े और जापान के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े निवेश धारणा को प्रभावित करेंगे। बीते सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह एक मार्च की डेडलाइन से पहले चीन के प्रधानमंत्री शी जिनपिंग से नहीं मिल पाएंगे, जिसके बाद शेयर बाजार में भूचाल आ गया। अगले सप्ताह भी इस बयान का असर शेयर बाजार पर रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News