व्रत और त्योहारः 10 फरवरी से 16 फरवरी, 2019 तक

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 11:50 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
PunjabKesari, kundli tv, surya dev image

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी माघ प्रविष्टे 28, माघ शुक्ल तिथि पंचमी, रविवार, विक्रमी संवत 2075, राष्ट्रीय शक संवत 1940, दिनांक 21 (माघ) को होकर समाप्ति विक्रमी फाल्गुन प्रविष्टे 4, माघ शुक्ल तिथि एकादशी, शनिवार को होगी।
PunjabKesari, kundli tv, badrinath image
पर्व, दिवस तथा त्योहार : 10 फरवरी बसंत पंचमी (उत्तर पूर्वी भारत), सरस्वती पूजन, पशु मेला (नागौर), प्रारंभ, श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे, 12 फरवरी रथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी, अचला सप्तमी, भानु सप्तमी, व्रत पुत्र सप्तमी, श्री मार्तंड तीर्थ यात्रा, श्री माधवाचार्य जयंती, मर्यादा महोत्सव (जैन), अद्र्धकुंभी श्री प्रयाग राज में अरुणोदय काल में त्रिवेणी में स्नान दान का विशेष महात्य होता है, 1 फरवरी विक्रमी फाल्गुन संक्रांति, सूर्य प्रात: 8.47 (जालंधर टाइम) पर कुंभ राशि पर प्रवेश करेगा। अद्र्ध कुंभ (श्री प्रयागराज) का स्नान। कुंभ संक्रांति के स्नान दान का महात्य मध्याह्न काल तक भीष्माष्टमी, सरोजिनी नायडू जन्मदिन, 14 फरवरी, माघ गुप्त नवरात्रे समाप्त, वैलेंटाइन डे, 16 फरवरी जया एकादशी व्रत, भीष्म द्वादशी तिल द्वादशी।
PunjabKesari, kundli tv, kumbh 2019
बसंत पंचमी पर कामदेव करेंगे life में romance की बरसात(video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News