शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 425 अंक और निफ्टी 126 अंक फिसला

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 04:38 PM (IST)

मुंबईः हफ्ते के आखिरी दिन बाजार ने शपुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 425 अंक टूटकर बंद हुआ है तो वहीं निफ्टी 125 अंकों की कमजोरी के अहम स्तर के नीचे फिसला। सेंसेक्स 424.61 अंक लुढ़ककर 36,546.48 अंक पर और निफ्टी 125.80 अंक टूटकर 10,943.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी भी 92 प्वाइंट कमजोर हुआ है। बैंक निफ्टी के 12 शेयरों में से 11 शेयर गिरावट लेकर बंद हुए।

मिडकैप इंडेक्स भी करीब 250 अंक कमजोर हुआ है। सबसे ज्यादा पिटने वाले सेक्टर्स में ऑटो, मेटल शामिल रहे। रियल्टी छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 1.40 फीसदी टूटकर 14328 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.89 फीसदी टूटकर 13656 के स्तर पर बंद हुआ। ऑयल एंड गैस शेयरों की भी आज बुरी हालत ही रही। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.72 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। 27000 करोड़ रुपए के भारी भरकम घाटे से टाटा मोटर्स के शेयर भी आज धड़ाम हुए। टाटा मोटर्स डीवीआर भी 14 फीसदी से ज्यादा टूटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News