कलौंजी से यूं करें अस्‍थमा का इलाज, जानें अन्य 5 फायदे

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 09:42 AM (IST)

कलौंजी: प्रदूषण या किसी चीज से एलर्जी के कारण आजकल लोगों में अस्थमा की समस्या आम देने को मिलती है। यह सासं से जुड़ी बीमारी है, जिसमें खांसी, सांस लेने में तकलीफ और नाक से अवाज आने जैसी प्रॉब्लम होती है। वैसे तो लोग इसके लिए होम्योपैथिक दवाओं का सेवन करते है लेकिन आप घरेलू नुस्खों से भी इसका इलाज कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं सदियों से औषधि के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली कलौंजी kalonji benefits की। चलिए आपको बताते हैं किस तरह अस्थमा में फायदेमंद है कलौंजी।

कलौंजी में मौजूद पोषक तत्‍व

कलौंजी में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और हेल्‍थी फैट जैसे पोषक तत्‍व होते है। साथ ही इसमें वसीय अम्ल ओमेगा-6 (लिनोलिक अम्ल), ओमेगा-3 (एल्फा- लिनोलेनिक अम्ल) और ओमेगा-9 (मूफा) भी होते हैं। इसके अलावा निजेलोन में एंटी-हिस्टेमीन गुण श्वास नली की मांसपेशियों को ढीला कर प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत और खांसी, दमा, ब्रोंकाइटिस आदि को ठीक करती है।

PunjabKesari,  Kalonji Image, कलौंजी इमेज

कलौंजी अस्‍थमा के लिए फायदेमंद 

अस्‍थमा की रोकथाम के लिए कई दवाएं मौजूद हैं। हालांकि इन दवाओं के कई साइड इफैक्‍ट भी होते हैं। ऐसे में आप कलौंजी kalonji uses से बिना किसी साइड-इफैक्ट के अस्थमा का इलाज कर सकते हैं। शोध के अनुसार, कलौंजी में मौजूद जरूरी घटक, थाइमोक्विनोन में अस्‍थमा के लक्षणों पर काबू पाने की शक्ति होती है।

PunjabKesari, अस्थमा की समस्या, Kalonji Benefits

कलौंजी का इस्तेमाल कैसे करें?

इससे राहत पाने के लिए कलौंजी के बीजों को पीसकर गर्म दूध में मिक्स करके पीएं। अस्‍थमा के लक्षणों से राहत पाने के लिए आप शहद के साथ भी कलौंजी के बीज के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कलौंजी का यूज आप दाल, सब्जियों और चपाती में भी कर सकते हैं। 

कलौंजी के फायदे

सर्दी-खांसी, कफ

1/2 चम्मच कलौंजी, अदरक का रस और 1 चम्मच शहद को मिलाकर दिन में 2 बार पीएं। इससे सर्दी, कफ, जुकाम और पुरानी से पुरानी खांसी दूर हो जाएगी।

जोड़ो का दर्द

कलौंजी के तेल से मालिश करने से आपका जोड़ो, घुटनों, सिर दर्द, कमर दर्द और मांसपेशियों का दर्द गायब हो जाएगा।

वजन घटाना (kalonji for Weight Loss)

रोजाना सुबह खाली पेट 1 चम्मच कलौंजी के तेल का गुनगुने पानी के साथ सेवन करें। इससे कुछ ही दिनों में आपको मोटापा कम हो जाएगा।

PunjabKesari, Weight Loss, Kalonji Benefits

कैंसर से बचाव

कलौंजी में एंटी-आक्सीडेंट भी मौजूद होता है जो शरीर में कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है। इससे आप कैंसर जैसी बीमारी से बचे रहते हैं।

दिल की बीमारी

कलौंजी में 1 टीस्पून तेल और दूध मिला कर रोजाान सेवन करने से दिल का दौरा पड़ने की संभावना भी कम हो जाती है।

डायबिटीज

नियमित रूप से इसका सेवन डायबिटीज मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके सेवन से शुगर कंट्रोल में रहती है।

आंखों के लिए फायदेमंद

एक गिलास गाजर के जूस में 10 बूंदे कलौंजी का तेल डाल कर पीने से आंखों की रोशनी तेज होती है। इसके अलावा इससे आंखों में सूजन, दर्द और इंफेक्शन की समस्यां भी दूर हो जाती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static