शिव योग : सफलता की ऊंचाइयों को छुएंगे ये 3 राशि वाले

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 08:44 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

PunjabKesari
आज शुक्रवार, 8 फरवरी 2019 माघ शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। जो सुबह 10:18 तक रहेगी तत्पश्चात चतुर्थी तिथि आरंभ हो जाएगी। सनातन हिंदू शास्त्रों में माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का बहुत महत्व है। इस शुभ दिन को तिल चतुर्थी, कुन्द चतुर्थी अथवा तिलकुन्द चतुर्थी भी कहा जाता है। आज के दिन तिल और कुन्द के फूलों से गणेश जी की पूजा करने का बड़ा महत्व है। मनभावन इच्छाओं की पूर्ति के लिए गणेश जी को राशि के अनुसार भोग लगाएं-

PunjabKesari

मेष व वृश्चिक : लाल या नारंगी वस्त्र, बूंदी के लड्डू, अनार और लाल फूल।

वृष व तुला : सफेद वस्त्र-फूल तथा मोदक। 

मिथुन व कन्या : हरे वस्त्र, पान, हरी इलायची, दूर्वा, हरे मूंग और पिस्ता ।

कर्क : गुलाबी वस्त्र और गुलाब के फूल 

सिंह : लाल वस्त्र, कनेर या लाल पुष्प, गुड़ या गुड़ का हलवा।

धनु व मीन : पीले वस्त्र, पीले पुष्प, बेसन के लड्डू, केले और पपीता

मकर व कुंभ : नीले वस्त्र, खोए का प्रसाद, आक के पत्ते और नीले फूल।

PunjabKesariजानें, पंजाब केसरी के ज्योतिषाचार्य श्री कमलनंद लाल जी से से कैसा रहेगा आपका आज का दिन। पढ़ें अपना राशिफल-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News