बुधवार के दिन किया ये काम देगा धन का भंडार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 01:30 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
इतना तो सभी जानते हैं कि बुधवार का दिन हिंदू धर्म के प्रथम पूज्य देवता भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन इनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। इनके इस नाम से ही साफ़ होता है जो भक्त पूजा-पाठ से इन्हें प्रसन्न कर लेता है उसके जीवन के सारे कष्ट और विघ्नों को गणपति बहुत जल्दी हर लेते हैं। ज्योतिष और हिंदू धर्म के पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक हर शुभ काम से पहले इनकी पूजा करना अनिवार्य माना जाता है ताकि वो काम निर्विघ्न पूरा हो सके। वहीं ज्योतिष में घर की सुख-समृद्धि आदि के लिए और हर तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इनके कुछ मंत्र दिए गए हैं, जिनके जाप से गौरी नंदन की अपार कृपा प्राप्त होती है। तो अगर आप भी बुधवार के दिन भगवान गणेश को खुश करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा आगे बताए जाने वाले मंत्रों का जाप करना न भूलें। ऐसी मान्यता है कि इन मंत्रों का उच्चारण गणेश मंदिर या घर के पूजा स्थल में लाल रंग के आसन पर किया जाए तो छप्पर फाड़ के धन की वर्षा होती है।
PunjabKesari, Lord Ganesha, Ganesha Mantra, गणेश जी, Ganesha Image, Ganpati

यहां जानें मंत्र-
*वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

*नमामि देवं सकलार्थदं तं सुवर्णवर्णं भुजगोपवीतम्ं
गजाननं भास्कर मेकदंत लम्बोदरं वारिभावसनं च ।।
PunjabKesari, Lord Ganesha, Ganesha Mantra, गणेश जी, Ganesha Image, Ganpati
*एकदंत महाकायं लंबोदरगजाननम्ं
विध्ननाशकंर देवं हेरम्बं प्रणमाम्यहम् ।।

*विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धिताय
नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते
PunjabKesari, Lord Ganesha, Ganesha Mantra, गणेश जी, Ganesha Image, Ganpati
*द्वविमौ ग्रसते भूमिः सर्पो बिलशयानिवं।
राजानं चाविरोद्धारं ब्राह्मणं चाप्रवासिनम्।।

*गजाननं भूतगणादि सेवितं कपित्थ जंबू फल भक्षणम्
उमासुतं शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपाड़्कजम्।।

*रक्ष रक्ष गणाध्यक्ष रक्ष त्रैलोक्यरक्षकं
भक्तानामभयं कर्ता त्राता भव भवार्णवात्।।
PunjabKesari, Lord Ganesha, Ganesha Mantra, गणेश जी, Ganesha Image, Ganpati
गुप्त नवरात्रि में किसी भी दिन चुपके से कर लें ये उपाय, अमीरों की list में हो जाएंगे शामिल (VIDEO)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News