03 फरवरी से 09 फरवरी 2019 तक

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 10:52 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी माघ प्रविष्टे 21, माघ कृष्ण तिथि चतुर्दशी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2075, राष्ट्रीय शक सम्वत 1940, दिनांक 14 (माघ) को होकर समाप्ति विक्रमी माघ प्रविष्टे 27, माघ शुक्ल तिथि चतुर्थी, शनिवार को होगी।
PunjabKesari, kundli tv, amvasya image
पर्व, दिवस तथा त्योहार :  4 फरवरी माघ (मौनी) अमावस, सोमवती अमावस, विश्व कैंसर दिवस, अर्धकुंभी पर्व (श्री प्रयागराज) का प्रमुख शाही स्नान, 5 फरवरी माघ शुक्ल पक्ष एवं माघ गुप्त नवरात्रे प्रारंभ, 6 फरवरी चंद्र दर्शन, बावा श्री लाल दयाल जयंती (ध्यानपुर), 7 फरवरी जमादि उल्सानी (मुस्लिम) महीना शुरू, 8 फरवरी गौरी तृतीया व्रत, श्री गणेश तिल चतुर्थी व्रत, वरद चतुर्थी, कुंद चतुर्थी, श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, 9 फरवरी वसंत पंचमी (उत्तर पश्चिमी,भारत) श्री (लक्ष्मी) पंचमी, वागेश्वरी जयंती, सरस्वती पूजन।
PunjabKesari, kundli tv, mata sarswati image
आपने भी तो नहीं पहन रखा है गलत रत्न... अपनी राशि से जानें अपना lucky stone(video)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News