ICC अवॉर्ड : रिषभ पंत बने उदीयमान क्रिकेटर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 06:52 PM (IST)

दुबई : भारत के तेजी से उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ष के उदीयमान क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए चुना। आईसीसी के सालाना पुरस्कारों में इक्कीस साल के पंत का चयन वोटिंग अकादमी ने किया। उन्हें अपने पदार्पण वर्ष (2018) में शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार मिला। पंत इस दौरान इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने। इसके साथ ही उन्होंने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड टेस्ट में विकेट के पीछे 11 कैच लपककर रिकार्ड की बराबरी की। वह ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने।

पंत का ओवरऑल रिकॉर्ड

Rishabh pant Got ICC Emerging Player of the year award

टेस्ट 9, पारियां 15, रन 696, सर्वश्रेष्ठ 159, औसत 49.71, शतक 2, अर्धशतक 2, चौके 70, छक्के 17
वनडे 3, पारियां 2, रन 41, सर्वश्रेष्ठ 24, औसत 20, शतक 0, अर्धशतक 0, चौके 5, छक्के 1
टी-ट्वंटी 10, पारियां 9, रन 157, सर्वश्रेष्ठ 58, औसत 19.62, शतक 0, अर्धशतक 1, चौके 12, छक्के 3

आईसीसी ने भी फनी अंदाज में दी पंत को बधाई

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News