कोहली ने जताया अंदेशा- न्यूजीलैंड के इन 2 बल्लेबाजों से रहना होगा बचकर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 05:35 PM (IST)

जालन्धर: नेपियर में जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में आमने-सामने होगी तो उनकी नजर न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों रोस टेलर और केन विलियमसन पर रोक लगाने पर टिकी होगी। कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि इन दो बल्लेबाजों को आऊट करना बेहद जरूरी है। क्योंकि जब यह रन बनाते हैं तो किसी भी टीम का जीतना आसान हो जाता है। केन बड़ी चुनौती रहेगा और साथ ही रोस्को (रोस टेलर) और अन्य खिलाड़ी भी। 
PunjabKesari
कोहली ने कहा- आप किसी को कमतर नहीं आंक सकते और वनडे में उनकी बल्लेबाजी मुख्य रूप से केन और रोस के इर्द गिर्द घूमती है। कोहली ने इस दौरान विलियमसन की भी खूब तारीफ की। वह बोले- विलियमसन आसानी से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में से एक है। उसे खेलते हुए देखना शानदार है और निजी तौर पर मुझे उसकी बल्लेबाजी पसंद है और जब वह लय में खेल रहा होता है तो दुनिया के सबसे आकर्षक बल्लेबाजों में से एक है। वहीं रोस टेलर के बारे में कोहली ने कहा कि उसने वर्षों से तीनों प्रारूपों में जैसा प्रदर्शन किया है उससे वह हमेशा से न्यूजीलैंड के लिए ठोस खिलाड़ी रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News