न्यूजीलैंड कप्तान विलियमसन की अपनी टीम से दो टूक- सिर्फ विराट को रोको

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 05:31 PM (IST)

नेपियर : पहले वनडे शुरू होने से पहले जहां न्यूजीलैंड के रोस टेलर ने अपनी टीम को कोहली की बजाय पूरी टीम को रोकने की रणनीति बनाने की सलाह दी थी तो वहीं, मैच शुरू होने से पहले रात को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस मामले पर अपनी अलग ही प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भारतीय कप्तान कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उनका ध्यान सीमित ओवरों की संख्या के दौरान भारतीय टीम से ‘सर्वश्रेष्ठ तरीके से कैसे निपटा जाए’ इस पर रहेगा। इस दौरान हमें टीम के तौर पर सिर्फ भारतीय कप्तान को रोकने का प्रयास करना होगा। 

विलियमसन ने कहा- निश्चित तौर पर विराट जैसे खिलाड़ी की मैं सराहना करता हूं और उसे खेलते हुए देखना पसंद है। वह खेल की सीमाओं को बढ़ा रहा है जो बेहतरीन है। उन्होंने कहा कि कोहली जुनूनी और विश्व स्तरीय क्रिकेटर है। विलियमसन ने कहा-वह सम्मानित खिलाड़ी हैं और मैं उसे काफी लंबे समय से जानता हूं लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में बेशक वह विश्व स्तरीय है और हमारा ध्यान उसकी क्रिकेट क्षमताओं पर है कि कैसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से हम उससे निपट सकते हैं। विलियमसन का मानना है कि कोहली जिस जज्बे के साथ अपने क्रिकेट को लेता है उससे वह दुनिया भर में दर्शकों को मैदान पर खींचकर लाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News