नेपियर में भारतीय टीम का रिकाॅर्ड है डरावना, बदलना होगा इतिहास

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 10:06 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 23 जनवरी यानी कल को पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नेपियर में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस वक्त दमदार फॉर्म में नजर आ रही है। हाल ही में कंगारुओं को उसी की सरजमीं पर हराने के बाद भारत की नजर न्यूजीलैंड को पस्त करने का है। ऐसे में नेपियर मैदान में अगर आंकड़ों की बात करें तो भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।
cricket news in hindi, India vs New Zealand, ODI Series, Team India, First ODI, Napier, records
टीम इंडिया ने नेपियर में कुल 6 मैच खेले है। जहा उसे 2 मैचों में ही जीत प्राप्त हुई हैं और चार में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए एक नजर डालते है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में टीम इंडिया के हार और जीत के प्रदर्शन पर।

25 मार्च, 1994
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को साल 1994 में हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम ने टीम इंडिया को 28 रन से मात दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 212 रन पर ही सिमट गई।

16, फरवरी, 1995
न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से शिकस्त दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 160 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट खोकर 162 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

12 जनवरी 1999
इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 1 गेंद शेष रहते ही यह मैच अपने कब्जे में कर लिया।

29 दिसंबर 2002
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 35 रन से मात दी थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 219 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच वीरेंद्र सहवाग ने 108 रन की शतकीय पारी खेली थी।

03 मार्च 2009
इस मुकाबले में भारत ने डकबर्थ एंड लुईस नियम के आधार पर न्यूजीलैंड को 53 रन से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 9 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान एमएस धोनी ने 84 रन की नाबाद पारी खेली थी।

19 जनवरी 2014
इस मुकाबले में कीबी टीम ने टीम इंडिया को 24 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 48.4 ओवर में 268 रन पर ही सिमट गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News