रेलवे ओवरब्रिज का काम आज होगा शुरू

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 12:59 PM (IST)

पंचकूला(आशीष): पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 और सैक्टर-19 के बीच से जा रही रेल लाइन पर आर.ओ.बी. का काम सोमवार से शुरू हो जाएगा। सैक्टर-19 में रेलवे ओवरब्रिज की बेरीकेटिंग रविवार को देर रात कर दी जाएगी। इसके बाद निजी कंपनी काम शुरू करेगी। साथ ही लोगों को घंटों लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रेलवे ओवरब्रिज का नींव पत्थर रखेंगे।

 यह ओवरब्रिज 15 माह में बनकर तैयार होगा। इस प्रोजैक्ट के लिए 30 करोड़ रुपए मंजूर किए जा चुके हैं। वहीं कंपनी ने बिजली के खम्भे और तारें शिफ्ट करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिख दिया है। ओवरब्रिज का डिजाइन फाइनल कर दिया था। यह आर.ओ.बी. एल शेप में लेटैस्ट टैक्नोलॉजी से बनाया जाएगा। 

615 मीटर लम्बा और साढ़े सात मीटर चौड़ा बनेगा आर.ओ.बी.
आर.ओ.बी. की कुल लम्बाई 615 मीटर और चौड़ाई साढ़े सात मीटर रहेगी। इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ के हिस्से के आर.ओ.बी. की लम्बाई 315 मीटर होगी और सैक्टर-19 वाले हिस्से की लम्बाई 280 मीटर होगी जबकि रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर के तीसरे हिस्से की लम्बाई 60 मीटर होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News