लोकसभा चुनाव: बूथों की चैकिंग का काम नहीं हुआ पूरा, डेट बढ़ी

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 12:10 PM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र): लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने तैयारियां तो शुरू कर दी हैं, लेकिन अभी तक पोलिंग बूथों की चैकिंग का काम पूरा नहीं हुआ है। इसके लिए अधिकारियों की टीमें गठित की गई थी और 18 जनवरी तक चैकिंग करके रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे, लेकिन काम पूरा न होने के चलते अब इसकी डेट 22 जनवरी तक बढ़ा दी है। बूथों के निरीक्षण के काम में प्रशासन के 20 अधिकारियों को लगाया गया है। इन्हें चंडीगढ़ के 597 बूथों की स्थलीय जांच करनी है। प्रशासन ने अधिकारियों की सूची बनाकर उन्हें बूथ वाइज रिपोर्ट बनाकर देने को कहा है। 

अधिकारी को 20 से 35 बूथों के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। अधिकारी के पास कई बूथ होने के चलते अभी तक जांच का काम पूरा नहीं हो सका है। इसके चलते डी.सी. को चार दिन का अतिरिक्त समय देना पड़ा है। एक पोलिंग बूथ पर अधिकारियों द्वारा जो रिपोर्ट तैयार करनी है, उसमें प्रमुख रूप से पोलिंग स्टेशन की बिल्डिंग क्वालिटी, एंट्री और एग्जिट के लिए अलग से डोर है या नहीं, बिजली और पानी की सुविधा भी चैक की जानी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News