औद्योगिक इकाइयों को देंगे सबसिडी: सुंदर शाम अरोड़ा

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 08:56 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पंजाब की औद्योगिक इकाइयों को सबसिडी दी जाएगी जिससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके। इस फैसले से राज्य के नौजवानों के लिए रोजगार के अधिक मौके भी पैदा किए जा सकेंगे। पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने यह खुलासा करते हुए बताया कि पंजाब सरकार ने राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने और उद्योग की मजबूती के लिए सहायता देने का फैसला किया है।  यह सहायता सबसिडी के रूप में की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इस उद्देश्य के लिए 2 करोड़ की राशि जारी कर दी है।

चालू हालत वाली साधारण औद्योगिक इकाइयों को सबसिडी देने के लिए 7 करोड़ रुपए की राशि जल्द मुहैया करवाई जा रही है। जो औद्योगिक इकाइयां सबसिडी की राशि के लिए अपने आप को योग्य समझती हैं, वे आवेदन भेज सकती हैं। अरोड़ा ने बताया कि जो इकाइयां किसी कारण बंद हो चुकी हैं और अपने प्राथमिक स्थान से तबदील हो चुकी हैं या किसी कारण बिक चुकी हैं, पारिवारिक झगड़े या किसी अन्य कारण से उनके मैनेजमैंट में कोई तबदीली हुई है। यदि ऐसी इकाइयों के संविधान में कोई तबदीली नहीं आई है और उनका बैंक खाता उसी तरीके से चल रहा है तो भी वह सबसिडी के लिए हकदार हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News