EXCLUSIVE: राम रहीम को जो भी सजा मिले वो कम: श्रेयसी छत्रपति

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 09:45 PM (IST)

पंचकूला(धरणी): देश और प्रदेश के करोड़ों लोगों के दिलों दिमाग पर लम्बे समय से राज करने वाले सिरसा डेरा संचालक का गुरमीत राम रहीम सिंह का गुमान आखिर ध्वस्त हो ही गया। 16 साल से न्याय की लड़ाई लड़ रहे शहीद पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के परिवार को न्याय मिला है। जिसके बाद परिजनों ने डेरा संचालक को उम्रकैद की सजा होने पर न्यायपालिका का धन्यवाद किया। उनका कहना है कि देर से ही सही लेकिन सच्चाई की जीत हुई है। शहीद पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की बेटी श्रेयसी ने पंजाब केसरी से एक्सक्ल्युसिव बातचीत की।

PunjabKesari, shreyashi chatrapti

इस दौरान श्रेयसी ने कहा कि गुरमीत सिंह जैसे दरिंदे जो भी सजा मिले कम है, उसे ज्यादा से ज्यादा सजा मिले और वह फांसी का हकदार है। हम 16 साल की लम्बी  लड़ाई न्यापालिका के आशीर्वाद से जीते हैं। श्रेयसी ने कहा कि अंशुल मेरा भाई इस सारे प्रकरण का हीरो है, जो धमकियों से नहीं डरा, अंशुल को हरियाणा और पंजाब के बड़े नेताओ ने कई बार दी धमकी। पूरी बातचीत देखने के लिए वीडियो प्ले करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static