चीन को पाकिस्तान ने 1,05,461 किलोग्राम मानव बालों का किया निर्यात

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 03:24 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने पिछले 5 वर्षों में चीन को 1,05,461 किलोग्राम मानव बालों का निर्यात किया, जिसकी कीमत 94 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है। सूत्रों के अनुसार व्यापार एवं कपड़ा मंत्रालय ने नैशनल असैंबली को बताया कि यह निर्यात पिछले 5 वर्षों में किया गया। 

एक प्रमुख ब्यूटिशियन ए.एम. चौहान ने बताया कि चीन में मेकअप उद्योग के विकास के बाद मानव बालों की मांग काफी बढ़ गई है। वहीं पाकिस्तान से इसके निर्यात के पीछे की एक वजह विग पहनने का फैशन कम होना है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्थानीय बाजार में बालों से जुड़े सामानों के निर्माण में कमी होना भी इसके निर्यात की वजह में से एक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News