चीन व सिंगापुर में सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए जंतर मंतर नहीं : गिरिराज सिंह

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 12:23 AM (IST)

गांधीनगर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि चीन और सिंगापुर को विकास के लिए रूकावटों का सामना नहीं करना पड़ता क्योंकि उन्हें सरकार की नीतियों के खिलाफ जंतर-मंतर सरीखे प्रदर्शनों से निपटना नहीं होता है। 

नई दिल्ली में संसद भवन के पास स्थित जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन होते हैं। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) राज्य मंत्री ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ के दौरान ‘एमएसएमई सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। सिंह से पहले सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष प्रसून मुखर्जी ने कहा कि छोटा देश होने के बावजूद सिंगापुर ने शानदार आर्थिक विकास हासिल किया है। 

सिंह ने कहा, ‘‘ वह (मुखर्जी) सिंगापुर की जीडीपी के बारे में बात कर रहे थे। मैंने खुद से कहा, मुखर्जी साहब, सिंगापुर के पास दिल्ली और जंतर-मंतर नहीं है जहां लोग सरकार द्वारा घोषित नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जमा होते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ न आपके पास और न ही चीन के पास जंतर-मंतर है।’’      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News