बड़ी सफलता : चम्बा में चरस की खेप के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 11:05 PM (IST)

चुवाड़ी/सलूणी: चम्बा जिला के अंतर्गत 2 अलग-अगल स्थानों पर पुलिस ने चरस के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस थाना चुवाड़ी के अंतर्गत शनिवार शाम को पुलिस चैक पोस्ट तुन्नुहट्टी का पुलिस दल जब वाहनों की नियमित जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रहा था तो चम्बा से शिमला जा एक निजी बस को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान बस में सवार नवदीप शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम राम निवासी गांव वासा वजीरा तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के पास मौजूद बैग से 502 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने कहा कि पुलिस इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारियों को भी जुटाने का प्रयास करेगी।

216 ग्राम चरस के साथ एक गिफ्तार

दूसरे ममाले में शुक्रवार रात सलूणी-बनीखेत सड़क मार्ग पर गश्त के दौरान जिला पुलिस के एस.आई.यू. सैल ने नरेंद्र कुमार पुत्र मान सिंह निवासी गांव बासा डाकघर भलेई तहसील सलूणी के कब्जे से 216 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि करते हुए एस.पी. चम्बा ने बताया कि पुलिस थाना खैरी मेंं मादक द्रव्य अधिनियम 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News