केंद्रीय जेल से नशीली गोलियां व मोबाइल फोन बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 06:26 PM (IST)

बठिंडा (विजय): केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद दो आरोपियों से पुलिस ने नशीली गोलियां तथा मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं। जानकारी के अनुसार हवालाती जसविंद्र सिंह निवासी मुक्तसर केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद है। गत दिनों पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी के पास नशीली गोलियां है। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 10 सफेद रंग की गोलियां बरामद हुई। 

जांच करने उक्त गोलियां नशीली होने के बारे पता चला। इस पर जेल सुपरिटैंडैंट बिन्नी टांक की शिकायत के आधार पर थाना कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल में बंद आरोपी गौरव शर्मा निवासी लुधियाना जेल में मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहा है। 

सूचना के आधार पर डी.एस.पी. सिटी करणशेर सिंह ने छापामारी की व आरोपी से मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News