जनता ने साथ दिया तो धरातल पर दिखेगा क्षेत्र का विकास : चौधरी

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 03:05 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी ने कहा कि अगर थानेसर की जनता ने साथ दिया तो विकास कागजों में नहीं, धरातल पर दिखेगा। उन्होंने कहा कि सरकार थानेसर में करोड़ों रुपए खर्च कर विकास का दावा कर रही है, जबकि हकीकत में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। 

उन्होंने कहा कि थानेसर के विकास के नाम पर घोटाले किए गए हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। वह गुरुनानकपुरा मोहल्ला वार्ड 2 में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। चौधरी ने कहा कि थानेसर के विकास के लिए उनके पास तमाम योजनाएं हैं। इन सभी को लागू कर सरकार को लोगों के पास ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में होने वाले किसी भी निर्माण कार्य को करवाने में अब तक लोगों की भूमिका नहीं है जिसके कारण सरकार की ओर से बनाए भवनों पर सवाल उठते हैं। उन्होंने कहा कि वे विधायक बने तो सभी निर्माण कार्य उस वार्ड के लोगों की देखरेख में होंगे। लोगों को सरकार में पूरी भागीदारी मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static